महाराष्ट्र राज्य वक्फ़ बोर्ड में होगी 60 पदों की भरती

अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जनाब अबु आझमी साहब के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों से जुड़े अनेक मुद्दों को सदन में रखा

Aug 5, 2023 - 22:56
Aug 5, 2023 - 23:01
 0  50

royal telecom

royal telecom

पिछले चार साल में हमने महाराष्ट्र विधानसभा के हर अधिवेशन में समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जनाब अबु आझमी साहब के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों से जुड़े अनेक मुद्दों को सदन में रखा। अल्पसंख्यांक विभाग में 380 पद है जो अपने आप में बहुत ही कम है। लेकिन उसमें से भी सिर्फ़ 165 पद भरें हुए है और 215 पदों पर वेकेन्सी है। मेरे पिछले लक्षवेधी पर सरकारने सदन में आश्वासन दिया था कि भरती प्रक्रिया शुरू करेंगे। वक़्फ़ बोर्ड और कई जगहों पर अधूरे स्टाफ़ के मुद्दे हमने लगातार उठाए है। 

मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र राज्य वक़्फ़ मंडल की तरफ़ से 60 विविध पदों के लिए भरती करने का निर्णय लिया गया है। यह एक ऐतिहासिक निर्णय है, हम इसका स्वागत करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि बाकी संस्थाओं के बारे में भी सरकार जल्द ही निर्णय लेगी।

royal-telecom
royal-telecom

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

RightPost Officials आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: rightpost24x7@gmail.com या Whatapp 9834985191
royal-telecom
royal-telecom