दिल दहला देने वाली वारदात, 7 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या..
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ में दुल्हन के चाचा के बेटी को हैवानों ने बनाया शिकार
उत्तर प्रदेश: कन्नौज के छिबरामऊ में शादी समारोह से किडनैप कर दरिंदगी, आंखे फोड़ी, कमर के निचले हिस्से को तेज धार वाले हथियार से काटा गया, अब तीन दिन बाद खेत में निर्वस्त्र मिला शव..
UP के कन्नौज में दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 7 साल की बच्ची से रेप के बाद निर्मम तरीके से हत्या की गई है। बच्ची परिवार के साथ शादी में शामिल होने के लिए आई थी। हैवानों ने शादी से ही बच्ची को उठा लिया। तीन दिन बाद बच्ची का शव क्षत-विक्षत हालत में खेत में मिला। उसकी कमर के नीचे के हिस्से को काट दिया गया है। दोनों आंखें तक फोड़ दी गई हैं। बच्ची के शव पर कपड़े भी नहीं थे। बच्ची क्लास-4 की छात्रा थी।वारदात छिबरामऊ के तालाग्राम थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 4 मई को यहां एक शादी थी। इसमें दुल्हन का चाचा अपनी 7 साल की बेटी और परिवार के साथ शामिल हुआ।
देर रात डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम..
बच्ची के पिता का कहना, ''रात 10 बजे के आस-पास बच्ची को तैयार करने के लिए तलाश किया गया, लेकिन वह नहीं मिली। हम लोगों ने सोचा की कहीं होगी। हम 6 भाई हैं और सभी के घर बने हुए हैं। सोचा कि किसी के घर पर होगी। हम बारात के स्वागत में लग गए। सुबह होने पर फिर तलाश किया, पर बच्ची नहीं मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी पर उसके लापता होने की सूचना दी।''
डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य...
रेप के बाद बच्ची की हत्या की सूचना पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। एसपी ने कहा कि शादी में आए रिश्तेदारों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
खेत में निर्वस्त्र मिला बच्ची का शव..
रविवार शाम करीब 5 बजे गांव से ही किसी ने पुलिस को बताया कि बाजरे के खेत में एक बच्ची का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस और बच्ची के घरवाले पहुंच गए। बच्ची का शव झाड़ियों में था और उसके शरीर पर कपड़े भी नहीं थे। पिता का कहना है कि बच्ची के साथ रेप हुआ है। इसके बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शव को जलाया भी गया है।
थाना तालग्राम क्षेत्र के एक खेत में एक बालिका का शव बरामद हुआ है।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक कन्नौज द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/trZhprHHbE — kannauj police (@kannaujpolice) May 7, 2023
न्यूज़ पेपर, टीवी व डिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.
ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.
What's Your Reaction?