फतेहपुर में 12वीं के छात्र आरिश खान की हत्या: जन आक्रोश और पुलिस कार्रवाई के बीच इंसाफ की मांग जोरों पर
फतेहपुर में छात्र आरिश खान की हत्या ने मचाई सनसनी। 25 जुलाई 2025 को हुई इस वारदात के बाद प्रदर्शन, पुलिस गिरफ्तारी, और सांप्रदायिक संदेह के बीच इंसाफ की मांग। #JusticeForArishKhan ट्रेंड, पुलिस जांच, और जन दबाव की पूरी खबर।

फतेहपुर, उत्तर प्रदेश | 29 जुलाई 2025, सुबह 10:07 AM IST
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। 25 जुलाई 2025 को महर्षि विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बाहर 12वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद आरिश खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। तीन बाइक सवार युवकों द्वारा लाठियों से पीट-पीटकर की गई इस वारदात ने न केवल स्थानीय समुदाय को गहरा सदमा पहुँचाया, बल्कि पूरे राज्य में सांप्रदायिक तनाव और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं। घटना के चार दिन बाद भी जनता का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है, और सोशल मीडिया पर #JusticeForArishKhan ट्रेंड कर रहा है।
न्यूज़ पेपर, टीवी व डिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.
ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.