बिहार चुनाव 2025:462 निर्दलीय, 192 BSP, 238 JSP – सब मासूम, सिर्फ़ 32 AIMIM गुनहगार?
बिहार में 983 उम्मीदवारों ने वोट बाँटा, लेकिन वोटकटवा सिर्फ़ AIMIM? दोहरा मापदंड की पोल खोलती ख़बर।
स्कॅन करा
🙏 RightPost ला मदत करा!
न्यूज पोर्टल चालवणे खर्चिक आहे – सर्व्हर, लेखक, SEO...
तुमचे ₹50, ₹100 किंवा ₹500 चे योगदान
आम्हाला अधिक बातम्या, जलद अपडेट्स देण्यास मदत करेल.
UPI:
stk-9834985191@okbizaxis
तुमचे नाव सपोर्टर्समध्ये!
स्कॅन करा
🙏 RightPost ला मदत करा!
न्यूज पोर्टल चालवणे खर्चिक आहे – सर्व्हर, लेखक, SEO...
तुमचे ₹50, ₹100 किंवा ₹500 चे योगदान
आम्हाला अधिक बातम्या, जलद अपडेट्स देण्यास मदत करेल.
UPI:
stk-9834985191@okbizaxis
तुमचे नाव सपोर्टर्समध्ये!
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद एक बार फिर ‘वोटकटवा’ की बहस छिड़ गई है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह आरोप सिर्फ़ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM पर लग रहा है। जबकि आँकड़े कुछ और ही कहानी कहते हैं।
चुनाव आयोग के अंतिम आँकड़ों के मुताबिक़:
- जन सुराज पार्टी (प्रशांत किशोर) – 238 सीटों पर उम्मीदवार
- बहुजन समाज पार्टी (BSP) – 192 सीटों पर उम्मीदवार
- आम आदमी पार्टी (AAP) – 91 सीटों पर उम्मीदवार
- निर्दलीय उम्मीदवार – 462
- ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) – मात्र 32 सीटों पर उम्मीदवार
यानी कुल 243 सीटों पर औसतन 9-10 उम्मीदवार थे। फिर भी सोशल मीडिया से लेकर टीवी डिबेट तक सिर्फ़ एक ही सवाल गूँज रहा है –
“AIMIM ने मुस्लिम वोट काटकर महागठबंधन की हार कराई!”
राजनीतिक विश्लेषक डॉ. शकील अहमद कहते हैं,
“यह दोहरा मापदंड बहुत पुराना है। जब दलित-बहुजन वोट 192 जगहों पर BSP खींच लेती है, तो उसे ‘लोकतंत्र की ख़ूबसूरती’ कहा जाता है। जब 238 सीटों पर प्रशांत किशोर के उम्मीदवार वोट बाँटते हैं, तो उसे ‘नया विकल्प’ बताया जाता है। लेकिन जैसे ही 32 सीटों पर भी AIMIM मैदान में उतरती है, वही वोट बँटवारा ‘गुनाह’ बन जाता है।”
किशनगंज से AIMIM के जिला अध्यक्ष मो. कामरान कहते हैं,
“हमने कहीं भी 5% से ज़्यादा वोट नहीं काटा। हार-जीत का फ़र्क़ लाखों वोटों का था। फिर भी सारा गुस्सा हम पर। क्या बाकी पार्टियाँ वोट नहीं काटतीं?”
वहीं महागठबंधन के एक वरिष्ठ नेता (नाम नहीं छापने की शर्त पर) ने कहा,
“हमारी हार की असली वजह हमारी अपनी रणनीति और कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता थी। AIMIM को दोष देना आसान रास्ता है।”
चुनावी इतिहास गवाह है – 2020 में भी AIMIM ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 जीती थीं। उस वक़्त भी यही आरोप लगे थे। इस बार पार्टी सिर्फ़ 32 सीटों पर लड़ी, फिर भी ठीकरा उसी के सिर।
सवाल वही पुराना है –
वोट बँटना सबके लिए लोकतंत्र है,
और सिर्फ़ एक पार्टी के लिए देशद्रोह?
#BiharElection2025 #VoteKatwaPolitics #DoubleStandards #AIMIM #RealityOfDefeat
न्यूज़ पेपर, टीवी व डिजिटल मीडिया वर बातमी व जाहिरात देण्यासाठी संपर्क करा. 9834985191. आपले हक्क आणि समस्यांच्या निराकरणासाठी आपल्या पंचक्रोशीतील मीडिया शी संपर्क करा, स्थानिक पातळीवर काम करणाऱ्या पत्रकारांना प्रोत्साहन द्या. तरच भ्रष्टाचार संपेल आणि भरभराटीचे दिवस येतील.
ब्रेकिंग न्यूज, सरकारी व खासगी जॉब अपडेट, सरकारी योजना व इतर महत्त्वपूर्ण माहिती तुमच्या मित्र परिवारातील लोकांना मिळण्यासाठी आमचा 9834985191 हा नंबर तुमच्या गावातील व् इतर् WhatsApp गृपमध्ये ॲड करा.
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
पसंद करें
0
नापसंद
0
प्यार
0
मज़ेदार
0
गुस्सा
0
दुखद
0
वाह
1


